सुनील साकेत, आगरा: , मिंत्रा जैसे प्लेटफॉर्म से अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो सावधान हो जाएं। डिलीवरी करने वाली कोरियर कंपनी के एजेंट इसमें बड़ा गड़बड़झाला कर रहे हैं। थाना सिकंदरा पुलिस ने पुलिस एजेंटों को पकड़कर जेल भेजा है। पुलिस को एक अवैध गोदाम भी मिला है। इसमें करीब 4 हजार जूते मिले हैं। इनकी कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है। थाना पुलिस का कहना है कि मामले में तीन लोग अभी तक अरेस्ट हुए हैं। आगे जांच की जा रही है।रोहिल अग्रवाल ने बताया कि सिकंदरा यूपीएसआईडीसी में रोहिल पलिमर्स ई-कॉमर्स की कंपनी है। वे ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए अपना कारोबार करते हैं। ग्राहक फ्लिपकार्ट और मिंत्रा आदि के माध्यम से उनकी कंपनी के शू की डिमांड करते हैं। इन्हें वे ई-कार्ट कोरियर कंपनी के माध्यम से ग्राहक को डिलीवरी करते थे। करीब 30 दिन से उनके पास लगातार शिकायतें आ रही थीं कि जो माल भेजा जा रहा है, वह गलत है और पूर्व में उपयोग किया गया है। शिकायत के बाद जब पड़ताल की तो पूरा मामला सामने आ गया।
शास्त्रीपुरम में बना था गोदाम
ई-कार्ट कोरियर कंपनी के एजेंट्स ने शास्त्रीपुरम में एक मकान में अवैध गोदाम बना रखा था। जानकारी होने पर 21 अक्टूबर को पुलिस ने गोदाम पर छापा मारा तो वहां से करीब 4 हजार शूज पेअर बरामद किए। इनकी कीमत अनुमानित 30 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। थाना सिकंदरा प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया था। बाकियों की तलाश की जा रही है।डिब्बों में बदल थे जूते
पुलिस की जांच में सामने आया कि कोरियर कंपनी के एजेंट डिलीवरी कंपनी से उनके शूज लेकर आते थे। इसके बाद उनकी कंपनियों के डिब्बों में खराब या पुराने जूते भरकर ग्राहकों को डिलीवर कर देते थे। ई-कार्ट कंपनी के एजेंट आगरा की कई कंपनियों के साथ ऐसी धोखाधड़ी कर रहे थे। एजेंटों ने इस खेल में लाखों की कमाई कर ली थी। शास्त्रीपुरम के गोदाम से पुलिस ने कई कंपनियों के पैकेट बरामद किए हैं। इन पर उनके नाम की मुहर या स्टिकर लगे थे।from https://ift.tt/JYSfCKD
No comments:
Post a Comment