दौसा: राजस्थान के विधानसभा उपचुनाव के रण में की एंट्री हो चुकी है। इसी क्रम में आज दौसा सीट पर सचिन पायलट ने अपने चुनावी प्रचार का आगाज किया। दौसा में सचिन पायल कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा के समर्थन में प्रचार करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दर्जनों गांव का दौरा किया। साथ ही दौसा के कुंडल में जनसभा को भी संबोधित किया।
भाजपा के 11 माह के शासनकाल से जनता त्रस्त
जनसभा को संबोधित करने के दौरान पायलट के प्रदेश सरकार पर जमकर प्रहार किया। इस दौरान सचिन पायलट यहां पूरी तरह भाजपा पर हमलावर नजर आए। उन्होंने कहा कि भाजपा के 11 माह के शासनकाल से जनता त्रस्त है। इस उप चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो भी वादे जनता से किए थे, वो उन्हें पूरा नहीं कर पाई है, लिहाजा जनता जबाव देगी। पायलट ने कहा कि चुनाव हमेशा जनता के जबाब देने का मौका होता है, लिहाजा उपचुनाव में बीजेपी को जवाब मिल जाएगा।जगमोहन मीणा पर कहा- चुनाव दो विचारधाराओं का .....
इस दौरान सचिन पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने डीसी बैरवा को डायरेक्ट करंट बोलते हुए उनकी तारीफ के पुल बांधे। उन्होंने दावा किया कि दौसा सहित प्रदेश की सभी सात सीटों पर कांग्रेस पार्टी उपचुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा कि दौसा ने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है। इस बार भी यहां की जनता जीत दर्ज करवाएगी। विपक्षी पार्टी में किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा मैदान पर होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सामने कोई भी हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, यह चुनाव दो पार्टियों के विचारधारा का है।from https://ift.tt/mnh62Yy
No comments:
Post a Comment