गुरु नानक जयंती पर हरियाणा के किसानों की बल्ले-बल्ले, सैनी सरकार ने खातों में डाले 300 करोड़ रुपये - Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

20180606_004045

Hindi Khabar Abtak brings you the latest news and videos from the Top Hindi Breaking News Studios in India. Stay tuned with the updated news in Hindi as Well as in English from India and the World. You can access videos and photos on your device with the Hindi Khabar Abtak.

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 15 November 2024

demo-image

गुरु नानक जयंती पर हरियाणा के किसानों की बल्ले-बल्ले, सैनी सरकार ने खातों में डाले 300 करोड़ रुपये

Responsive Ads Here
photo-115342089
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को 'गुरु नानक जयंती' के मौके पर राज्य के किसानों के लिए बोनस मद में 300 करोड़ रुपये की किस्त जारी की। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 2.62 लाख किसानों के बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर किए गए। सैनी ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के हितों को ऊपर रखते हुए खरीफ-2024 के दौरान प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण राज्य में पैदा होने वाली कृषि और बागवानी फसलों पर 2,000 रुपये प्रति एकड़ बोनस देने का निर्णय लिया था। कब जारी हुई थी पहल किस्तमुख्यमंत्री ने 16 अगस्त को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से 5.80 लाख किसानों के खातों में पहली किस्त के रूप में 496 करोड़ रुपये की बोनस राशि ट्रांसफर की थी। सैनी ने कहा कि यह बोनस उन सभी किसानों को दिया जाएगा जिन्होंने ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है। किसानों को कुल 1,380 करोड़ रुपये की राशि दी जानी है। उन्होंने कहा कि बोनस मद में अब तक दो किस्त जारी की जा चुकी हैं। तीसरी किस्त के रूप में बाकी 4.94 लाख किसानों के बैंक खातों में अगले 10 से 15 दिन में 580 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दी जाएगी।40 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए एक और पहल करते व्हाट्सएप के जरिए से 40 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये जाने की शुरूआत की। यह कदम कार्ड छपने में देरी के कारण पैदा हुई दिक्कतों को दूर करने के लिए उठाया गया। कार्ड वितरण में देरी के कारण किसान समय पर सिफारिशों पर अमल नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने कहा कि अब, मृदा परीक्षण के परिणाम ऑनलाइन पोर्टल पर ‘अपलोड’ होते ही मृदा स्वास्थ्य कार्ड सीधे किसानों के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से भेजे जाएंगे।


from https://ift.tt/MBOT7p5

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages