
डीजीपी ने दी जानकारी
डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि राज्य पुलिस केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई कर रही है। सभी जिला पुलिस प्रमुखों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि, अब तक कोई औपचारिक लिखित आदेश नहीं मिला है, लेकिन तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।इन्हें रखा गया अलग
अधिकारियों ने बताया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के तहत आवेदन करने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को इस कार्रवाई से अलग रखा गया है। वहीं, जो लोग वीजा की अवधि समाप्त होने के बावजूद राज्य में रह रहे हैं या छिपे हुए हैं, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस के अनुसार, कुछ पाकिस्तानी नागरिक नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते हैं। बाद में फर्जी दस्तावेजों के सहारे पहचान छुपाने का प्रयास करते हैं। सुरक्षा एजेंसियां अब ऐसे मामलों पर विशेष निगरानी रख रही हैं।from https://ift.tt/xcZRf9y
No comments:
Post a Comment