रमचक मड पर पहच बरमघम टसट इगलड क 7 वकट त ऑसटरलय क चहए 174 रन - Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak brings you the latest news and videos from the Top Hindi Breaking News Studios in India. Stay tuned with the updated news in Hindi as Well as in English from India and the World. You can access videos and photos on your device with the Hindi Khabar Abtak.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 19 June 2023

रमचक मड पर पहच बरमघम टसट इगलड क 7 वकट त ऑसटरलय क चहए 174 रन

बर्मिंघम: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया () के बीच खेला जा रहा () का पहला टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मैच की चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 281 रनों का लक्ष्य है। चौथे दिन स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने 107 रन बना लिए हैं। लेकिन इस दौरान टीम ने डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के विकेट भी खो दिए हैं। मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 7 विकेट और ऑस्ट्रेलिया को 174 रनों की जरूरत होगी।

वॉर्नर-ख्वाजा की अच्छी शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। 36 रनों की पारी खेलने के बाद वॉर्नर रॉबिंसन का शिकार बने। लाबुशेन का बल्ला दूसरी पारी में भी शांत रहा और वह 13 रन ही बना सके। स्मिथ के बल्ले से 6 रन ही निकले। दोनों का कैच ब्रॉड की गेंद पर विकेटकीपर बेयरस्टो ने लपका। स्टंप के समय ख्वाजा 34 और नाइटवॉच मैन स्कॉट बोलैंड 13 रन बनाकर नाबाद हैं।

237 पर सिमटी इंग्लैंड की पारी

इंग्लैंड की टीम चौथे दिन चाय तक दूसरी पारी में 273 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने 80 रन देकर चार और कप्तान पैट कमिंस ने 63 रन देकर चार विकेट लिय। ओली रॉबिंसन ने 27 रन की उपयोगी पारी खेली। रॉबिंसन ने नौवें विकेट के लिये स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ 27 रन जोड़े थे। इंग्लैंड के लिये सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टीम को 270 रन के पास पहुंचाया। वह कमिंस की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर लौटे। इसी मैदान पर 2005 में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिये 282 रन की जरूरत थी और टीम दो रन से हार गई थी। इस बार उसे 281 रन की जरूरत है। इंग्लैंड के पहली पारी के आठ विकेट पर 393 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 रन बनाये थे।


from https://ift.tt/JQ5szjL

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad