सेलम: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राज्य के लिए केंद्रीय पहलों पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जोर दिए जाने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि राज्य को वैसी कोई विशेष योजना नहीं मिली जैसी कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए शासन के दौरान मिलती थी। अमित शाह ने वेलूर में रविवार को एक जनसभा के दौरान मोदी सरकार के 9 साल का जिक्र करते हुए तमिलनाडु के लिए मुहैया कराई गई विभिन्न परियोजनाओं और योजनाओं के बारे में बताया था। इस दौरान उन्होंने सीएम स्टालिन पर खूब निशाना साधा।स्टालिन कहा, 'मैंने (हाल ही में) सेलम में पार्टी पदाधिकारियों के एक कार्यक्रम में स्पष्ट रूप से बात की थी। यह कि, बीजेपी के नौ वर्षों के शासन में तमिलनाडु में कोई विशेष योजना नहीं आई। (पूर्व प्रधानमंत्री) मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली (एनडीए) सरकार के दौरान राज्य को मिले ऐसी पहलों को सूचीबद्ध किया था।' उन्होंने कहा कि इनमें चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना और तमिल को शास्त्रीय भाषा का दर्जा शामिल है।
राफेल और अडानी मुद्दे पर घेरा
स्टालिन ने आरोप लगाया कि केंद्र कई अन्य राज्यों को अधिक अनुदान देते हुए तमिलनाडु को 'कम धन' दे रहा है और उन्होंने केवल इस पहलू को उठाया था। मदुरै में एम्स की स्थापना पर, उन्होंने कहा कि केंद्र ने तमिलनाडु के लिए अस्पताल की घोषणा की थी और इसलिए उन्हें केवल इसे (कार्यान्वित) करना चाहिए।कांग्रेस और डीएमके पर शाह के भ्रष्टाचार के कटाक्ष का जवाब देते हुए, स्टालिन ने राफेल लड़ाकू विमान की खरीद और अडानी मुद्दे के संबंध में लगाए गए इसी तरह के आरोपों की ओर इशारा किया। निवेश अनुसंधान कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी 24 जनवरी की रिपोर्ट में अडानी समूह के खिलाफ धोखाधड़ी, स्टॉक में हेरफेर और धनशोधन के आरोप लगाए थे, जिसे समूह ने लगातार खारिज किया है।बीजेपी ने किया पलटवार
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कहा कि शाह ने उनके किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। स्टालिन को जवाब देते हुए, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे और भ्रष्टाचार सहित अन्य मामलों पर डीएमके पर निशाना साधा।उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'कृपया 2004-2014 के बारे में भी बात न करें, आपकी पार्टी श्रीलंका में 1.5 लाख तमिल भाइयों और बहनों की हत्या के लिए जिम्मेदार थी, भ्रष्टाचार एक ऐसा शब्द है जो आपकी पार्टी के उन मंत्रियों पर पूरी तरह फिट बैठता है जिन्होंने यूपीए 1 और 2 में काम किया था।' उन्होंने आरोप लगाया कि डीएमके ने 'यह सुनिश्चित किया कि तमिल भाषा और संस्कृति कभी भी तमिलनाडु की सीमाओं को पार न करे ...।'from https://ift.tt/PMTfxuH
No comments:
Post a Comment