कोलकाता: पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों से सोमवार को झड़प की कई घटनाएं सामने आईं। अज्ञात बदमाशों ने विपक्षी नेताओं पर कथित तौर पर उस समय हमला किया, जब वे पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि दासपुर (पश्चिम मेदिनीपुर), काकद्वीप (दक्षिण 24 परगना), रानीनगर (मुर्शिदाबाद), शक्तिनगर और बर्शुल (दोनों पूर्व बर्धमान में) और मिनाखान (उत्तर 24 परगना) में झड़प की सूचनाएं मिली थीं। उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में बांकुड़ा जिले के सोनामुखी में बीजेपी विधायक दिबाकर घरामी पर अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर उस समय हमला किया, जब वह नामांकन केंद्र की ओर जा रहे थे।
8 जुलाई को होंगे चुनाव
राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'झड़पों की ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं और हमने जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से इस संबंध में विवरण मांगा है।' एसईसी ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को सभी नामांकन केंद्रों के एक किलोमीटर के दायरे में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश दिया था। रविवार को जारी किए गए आदेश गुरुवार तक प्रभावी रहेंगे। पंचायत चुनाव आठ जुलाई को होगा। एसईसी के अधिकारी ने कहा कि अब तक 10,000 से अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। इस बीच, एसईसी ने सोमवार को कलकत्ता हाई कोर्ट को बताया कि वह पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि एक दिन बढ़ाकर 16 जून कर सकता है।from https://ift.tt/wvQ8rSV
No comments:
Post a Comment