: वर्ल्ड कप मैच का पूरा शेड्यूल आ गया है। शेड्यूल आते ही इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। तमाम विपक्षी दलों ने वर्ल्ड कप मैच की मेजबानी में पक्षपात का मुद्दा उठाया है। इशारों में यह भी कह दिया है कि पूरे कार्यक्रम का शेड्यूल तय करने में राजनीतिक हस्तक्षेप की झलक दिखती है। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने वर्ल्ड कप का कार्यक्रम घोषित किया था। वर्ल्ड कप के मैच हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में होंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला भी यही होना है। ऐक्शन में पंजाब और केरल के मिस होने के कारण विपक्ष के नेताओं ने इसे राजनीतिक रंग दे दिया। तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि विश्व कप के लिए स्टेडियम चुनने में गुजरात को अन्य राज्यों के मुकाबले प्राथमिकता दी गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बीसीसीआई के सचिव जय शाह गृहमंत्री अमित शाह के बेटे हैं। शशि थरूर ने जताई है निराशा कांग्रेस नेता और तिरुअनंतपुरम से लोकसभा सदस्य शशि थरूर ने विश्व कप के किसी मुकाबले का आयोजन उनके शहर में नहीं होने पर आपत्ति जताई। उन्होंने ट्वीट किया, 'यह देखकर निराशा हुई कि तिरुअनंतपुरम विश्वकप की कार्यक्रम सूची में नहीं है। जबकि बहुत सारे लोग इसके क्रिकेट स्टेडियम को सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम के रूप में सराहते हैं। अहमदाबाद देश में क्रिकेट की राजधानी बन रहा है। लेकिन, केरल के हिस्से में कोई मैच नहीं आया है।' पंजाब से भी उठी है आवाज पंजाब की आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से सांसद मनीष तिवारी ने राजीव शुक्ला, बीसीसीआई और आईसीसी को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'विश्व कप के आयोजन स्थल के रूप में मोहाली को क्यों छोड़ दिया गया?' पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हायर ने विश्वकप मुकाबले की मेजबानी करने वाले शहरों में मोहाली को शामिल नहीं किए जाने की निंदा की। उन्होंने दावा किया कि मेजबान शहरों का चयन राजनीतिक कारणों से प्रेरित है। उन्होंने विश्वकप के मैच के स्थल के लिए मोहाली को शामिल नहीं किए जाने को पंजाब के खिलाफ खुला भेदभाव करार दिया। उन्होंने यह भी कहा कि पीसीए स्टेडियम-मोहाली के निर्माण के बाद यह पहली बार है कि विश्व कप भारत में आयोजित किया जा रहा है। इसके बावजूद शहर को किसी भी मैच के आयोजन स्थल के रूप में नहीं चुना गया है।100 दिन का है प्रोग्राम विश्वकप 100 दिन चलेगा। 5 अक्टूबर से इसकी शुरुआत होगी। 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मेजबान भारत अपने अभियान का आगाज आठ अक्टूबर को पांच बार की विश्वकप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा। विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें से आठ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के जरिये क्वालीफाई कर चुकी हैं। बाकी दो जिम्बाब्वे में चल रहे क्वालीफायर टूर्नामेंट के जरिये पहुंचेंगी।
from https://ift.tt/ohqfA2R
No comments:
Post a Comment