पहल दन पर जलद घषत कर इगलड न क बड गलत! खवज क शतक न करई कगरओ क दमदर वपस - Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak brings you the latest news and videos from the Top Hindi Breaking News Studios in India. Stay tuned with the updated news in Hindi as Well as in English from India and the World. You can access videos and photos on your device with the Hindi Khabar Abtak.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 17 June 2023

पहल दन पर जलद घषत कर इगलड न क बड गलत! खवज क शतक न करई कगरओ क दमदर वपस

नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच 16 जून से एजबेस्टन में खेला जा रहा है। टेस्ट का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने धीमी शुरुआत करने के बाद शानदार अंदाज में पलटवार किया और इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। आइये जानते हैं कि आखिर दूसरे दिन मैच में क्या-क्या घटा।ऐसा रहा दूसरे दिन का पहला सेशनऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत बिना विकेट खोए 14 रन से की। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (09) दिन के सातवें ओवर में ब्रॉड की ऑफ साइड से बाहर की गेंद को विकेटों पर खेल गए। अगली की गेंद पर लाबुशेन (00) ने बेयरस्टो को कैच थमा दिया। ख्वाजा और दुनिया के दूसरे नंबर के टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (16) ने अगले एक घंटे से अधिक समय तक मेजबान टीम के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा। स्टोक्स ने हालांकि अपने दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर स्मिथ को एलबीडब्ल्यू करके ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। स्मिथ ने डीआरएस लिया लेकिन फैसला मेजबान टीम के पक्ष में गया और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने की दमदार वापसीपहले सेशन में दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (00) का विकेट पहली गेंद और फिर दूसरे नंबर के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (16) का विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया दुविधा में आ गई थी। चाय के समय ख्वाजा 84 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि दूसरे छोर पर ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन 21 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे थे। दोनों पांचवें विकेट के लिए 40 रन जोड़ चुके हैं। सुबह के सत्र में तीन विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेशन में बेहतर प्रदर्शन किया। ख्वाजा और ट्रेविस हेड (50) ने चौथे विकेट के लिए 81 रन जोड़े। हेड ने मोईन अली पर कुछ आकर्षक शॉट खेले लेकिन इंग्लैंड के इस ऑफ स्पिनर ने अंत में उन्हें मिडविकेट पर जैक क्रॉली के हाथों कैच करा दिया। ग्रीन भी इसी ओवर में भाग्यशाली रहे जब मोईन की गेंद पर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो उन्हें स्टंप करने में नाकाम रहे। ख्वाजा और दुनिया के तीसरे नंबर के बल्लेबाज हेड ने तेजी से रन बटोरे। दोनों तीन विकेट पर 67 रन के स्कोर पर एक साथ आए। उस्मान ख्वाजा ने ठोका शतकपाकिस्तान मूल के ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने मैच के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करके दिखाया। ख्वाजा ने इतनी गजब की बल्लेबाजी की, कि उन्होंने शतक ही जड़ दिया। वह दिन के खत्म होने तक भी नाबाद रहे। उस्मान ने अब तक 279 गेंदों का सामना कर 126 रन की जबरदस्त पारी खेली है। उन्होंने इस पारो में अब तक 14 चौके और 2 छक्के जड़े हैं। दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए हैं। कंगारू इस समय खेल में 82 रन पीछे हैं। ख्वाजा का साथ इस समय पिच पर एलेक्स कैरी दे रहे हैं। जो 52 रन पर नाबाद हैं।


from https://ift.tt/GS3jgAL

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad