अभय राठौर, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है। इसी बीच बिजली कटौती (Powe cut in UP) से राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों की जनता को जूझना पड़ रहा है। समस्या से जूझ रही प्रदेश की जनता को निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा व बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।सीएम योगी के निर्देश पर लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के 1912 कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम लखनऊ ने निर्देश दिया कि 1912 हेल्पलाइन पर आ रही सभी शिकायतों का तत्काल समाधान किया जाए।
ऊर्जा मंत्री ने दिए सख्त निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों की समीक्षा की। वहीं चीफ इंजीनियर व अधिशासी अभियंताओं को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जहां ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना मिल रही है उसे तत्काल बदलवाएं। इसके साथ ही निर्देश दिए कि अगर कोई अन्य फॉल्ट की सूचना मिलते ही उसे ठीक कराए। उधर लखनऊ में अघोषित बिजली कटौती को लेकर ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने भी लेसा के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है। ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि बेवजह बिजली कटौती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि बेहतर व्यवस्था और मैनेजमेंट की कमियों के कारण बिजली व्यवस्था बेपटरी हो रही है। वहीं ऊर्जा मंत्री ने लखनऊ की बिजली व्यवस्था में तत्काल सुधारने के निर्देश दिए हैं।'बिजली चोरी के बारे में जेई और एई को सब पता'
इसके साथ ही अधिकारियों को बिजली चोरी पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि बिजली चोरी की जेई व एई को जानकारी होती है। बिजली चोरी पकड़ी जाती है तो उसका सेटलमेंट हो जाता है। वहीं चेकिंग के नाम पर उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है।from https://ift.tt/NLmYnHo
No comments:
Post a Comment