WTC Final: मर लए यह सटबक नह थ कपतन-कच न नह खलय त कय बल अशवन - Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak brings you the latest news and videos from the Top Hindi Breaking News Studios in India. Stay tuned with the updated news in Hindi as Well as in English from India and the World. You can access videos and photos on your device with the Hindi Khabar Abtak.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 15 June 2023

WTC Final: मर लए यह सटबक नह थ कपतन-कच न नह खलय त कय बल अशवन

नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपिशनशिप फाइनल खत्म हुए भले ही हफ्ते भर से ज्यादा वक्त गुजर चुका है। मगर भारतीय फैंस अब भी लगातार दूसरी खिताबी हार का गम भूला नहीं पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में मैदान पर टीम इंडिया से कई गलतियां हुई। मैच के दौरान कई विवाद भी हुए, जिसमें रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना भी एक बड़ा मुद्दा है। भारत 209 रनों के बड़े अंतर से फाइनल हार गया था। खुद को टीम से बाहर किए जाने पर अब अनुभवी ऑफ स्पिनर की ओर से पहला रिएक्शन सामने आया हैं। 92 टेस्ट और 113 वनडे इंटरनेशनल अनुभवी रविचंद्रन अश्विन ने मीडिया से बात करते हुए अपने दिल की बात रखी।मेरे लिए यह सेटबैक नहीं थादुनिया के नंबर एक टेस्ट बोलर ने कहा, 'मैं इस फाइनल में बेशक खेलना चाहता, क्योंकि टीम को यहां तक पहुंचाने में मेरा भी योगदान था। पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मैंने अच्छी गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए थे। 2018-19 के बाद विदेशी सरजमीं पर मेरा प्रदर्शन बढ़िया रहा है। मैंने टीम के लिए मैच विनिंग परफॉर्मेंस दी है। मैं इसे (न चुने जाने को) कोच और कप्तान के नजरिए से देख रहा हूं और हालात समझने की कोशिश कर रहा हूं। जब हम आखिरी बार इंग्लैंड में थे, तो वह टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर खत्म हुई थी। तब टीम ने यह अहसास कर लिया था कि इंग्लैंड में विनिंग कॉम्बिनेशन चार पेसर और एक स्पिनर का है। शायद फाइनल से पहले उनके (भारतीय टीम मैनेजमेंट) के दिमाग में यही चल रहा होगा। 'भारतीय क्रिकेट में आ गया है अहंकार'वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज सर एंडी रॉबर्ट्स ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार के बाद भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की आलोचना करते हुए कहा कि टीम में अहंकार घर कर गया है। रॉबर्ट्स ने टॉप ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नहीं खेलने पर भी हैरानी जताई। उन्होंने कहा, ‘अश्विन को बाहर करना हास्यास्पद था। आप अपना सर्वश्रेष्ठ स्पिनर कैसे नहीं चुन सकते? अविश्वसनीय।’ रॉबर्ट्स ने कहा, 'यह अहंकार है जो भारतीय क्रिकेट में घर कर गया है और इस कारण भारत ने बाकी दुनिया को कम करके आंका है। भारत को यह तय करना होगा कि उनका फोकस क्या है, टेस्ट क्रिकेट या सीमित ओवरों का क्रिकेट। टी-20 क्रिकेट अपनी ही तरह से खेला जाएगा। वहां बल्ले और गेंद के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है।'


from https://ift.tt/rQPEmIj

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad