लंदन: एशेज सीरीज 2023 का दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक हो चुका है। लॉर्ड्स में खेले जा रहे मुकाबले के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान इंग्लैंड पर शिकंजा कस लिया। इंग्लैंड को चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया से जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य मिला है, जिसके जवाब में चौथे दिन के स्टंप्स तक इंग्लैंड टीम ने सिर्फ 114 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं। ऐसे में खेल के आखिरी दिन अगर इंग्लैंड को मैच बचाना है तो उसे किसी भी हाल में बिना ऑलआउ हुए 257 रन बनाने होंगे।इंग्लैंड के लिए अंतिम दिन के खेल में बेन डकेट और कप्तान बेन स्टोक्स पारी को आगे बढ़ाने मैदान पर उतरेंगे। बेन डकेट चौथे दिन के खेल समाप्त होने तक नाबाद 50 रन बनाकर वापस लौटे जबकि स्टोक्स 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को मिली थी 91 रनों की बढ़तइंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए स्टीव स्मिथ के शतक से 416 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 325 रन के स्कोर पर सिमट गई थी। ऐसे में पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 91 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की।वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा के 77 रनों की दमदार पारी से 279 रन बनाने में सफल रही जिस कारण इंग्लैंड को 371 रनों का लक्ष्य मिला। हालांकि इंग्लैंड के पास चौथी पारी में इस लक्ष्य तक पहुंचने का पर्याप्त समय था लेकिन शुरुआत विकेट गिरने के बाद अब वह मुश्किल में आ गई। हालांकि अगर चौथे दिन इंग्लैंड के लिए बेन डकेट और बेन स्टोक्स अच्छी शुरुआत करते हैं तो मैच रोमांचक हो जाएगा।बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम सीरीज में अभी 1-0 से पिछड़ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट मैच जीतकर शुरुआती बढ़त बना ली है। ऐसे में इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए अपना पूरा जोर लगाएगी।
from https://ift.tt/8bewQdZ
No comments:
Post a Comment