मसक न यजरस क टवट दखन पर लगई लमट कह- लट ज रह हमर डट - Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak brings you the latest news and videos from the Top Hindi Breaking News Studios in India. Stay tuned with the updated news in Hindi as Well as in English from India and the World. You can access videos and photos on your device with the Hindi Khabar Abtak.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 1 July 2023

मसक न यजरस क टवट दखन पर लगई लमट कह- लट ज रह हमर डट

नई दिल्ली : ट्विटर (Twitter) ने बिना अकाउंट वाले लोगों के लिए अपने वेब प्लैटफॉर्म पर ब्राउजिंग एक्सेस बंद कर दिया है। इन्हें ट्वीट देखने के लिए पहले एक अकाउंट बनाना होगा। एलन मस्क (Elon Musk) ने शनिवार को कहा कि 'डेटा स्क्रैपिंग' के कारण यह कठोर कार्रवाई जरूरी थी। हालांकि, यह कदम उलटा पड़ सकता है क्योंकि अगर ट्वीट सार्वजनिक रूप से सुलभ नहीं हैं, तो सर्च इंजन एल्गोरिदम ट्विटर की सामग्री का रैंक कम कर सकते हैं। मस्क ने यह भी कहा कि यह एक अस्थायी आपातकालीन उपाय है।

एक दिन में पढ़ पाएंगे 600 ट्वीट

मस्क ने कुछ और नई पाबंदियां लगाई हैं। मस्क ने ट्वीट कर बताया कि अब नॉन वेरिफाइड अकाउंट्स एक दिन में सिर्फ 600 ट्वीट ही पढ़ सकेंगे। वेरिफाइड अकाउंट्स एक दिन में 6000 पोस्ट पढ़ पाएंगे। वहीं, नए अनवेरिफाइड अकाउंट्स एक दिन में 300 पोस्ट पढ़ पाएंगे। मस्क ने एक और ट्वीट कर बताया कि रेट लिमिट्स (Rate limits) को जल्द ही वेरिफाइड अकाउंट्स के लिए 8000, अनवेरिफाइड के लिए 800 और न्यू वेरिफाइड के लिए 400 किया जाएगा।

क्या है डेटा स्क्रैपिंग?

बता दें कि डेटा स्क्रैपिंग को वेब स्क्रैपिंग भी कहा जाता है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें सॉफ्टवेयर प्रोग्राम दूसरी वेबसाइट से डेटा अपनी फाइल में इंपोर्ट करते हैं। यह पर्सनल यूज के लिए हो सकता है या दूसरी वेबसाइट पर इस्तेमाल के लिए। कई ऐसे सॉफ्टवेयर हैं जो अपने आप डेटा स्क्रैपिंग करते हैं।

मस्क ने कहा- लूटा जा रहा हमारा डेटा

ट्विटर के मालिक मस्क ने पोस्ट किया, हमारा डेटा इतना लूटा जा रहा था कि यह सामान्य यूजर्स के लिए अपमानजनक सेवा थी। एआई का काम करने वाली लगभग हर कंपनी, स्टार्टअप से लेकर पृथ्वी के कुछ सबसे बड़े निगमों तक, बड़ी मात्रा में डेटा स्क्रैप कर रही थीं। रिपोर्टों में कहा गया है कि ट्विटर के कई हालिया बदलावों की तरह यह ताजा कदम भी उलटा पड़ सकता है।

अपना डेटा बचाना चाहता है ट्विटर

ट्विटर डेली ने पोस्‍ट किया, यह समझ में आता है कि ट्विटर अपने डेटा को मुफ्त में लिए जाने से बचाना चाहता है। हालांकि, यह कदम निस्संदेह बाहरी लिंक/एम्बेड से ट्विटर की पहुंच और जोखिम को कम करता है। साथ ही कुछ गोपनीयता संबंधी चिंताओं को भी बढ़ाता है। उम्मीद है कि लंबी अवधि के लिए बेहतर समाधान ढूंढा जा सकता है।


from https://ift.tt/WtOfPv7

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad