सहारनपुरः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री ने रविवार को भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना। हमले में घायल चंद्रशेखर से मिलने पहुंचे आजम खान ने उनका गाल सहलाया और फिर गले मिले। आजम खान ने कहा कि चंद्रशेखर से मिलने आए थे। उन्हें कुशल देख लिया और आज का मिशन पूरा हुआ। उन्होंने यूपी पुलिस तथा योगी सरकार पर तंज कसा और कहा कि जाको राखे साइयां मार सके न कोय।आजम खान चंद्रशेखर से मिलने के लिए सहारनपुर के छुटमलपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से भी बात की और कहा, 'मैं चंद्रशेखर आजाद की खैरियत लेने आया हूं। हमले से परेशान नहीं हूं क्योंकि ये पहला हमला नहीं है और ये आखिरी भी नहीं है। बस ये सेहतमंद रहें और जो मिशन है इनका गरीबों और कमजोरों को न्याय दिलाने का वो इनके जिंदगी के साथ मिशन भी जिंदा रहे। हमने इन्हें देख लिया, हमारा दिल खुश हो गया। हमारा आज का मिशन पूरा हो गया।' पुलिस पर आजम ने कसा तंजप्रदेश की पुलिस के बारे में सवाल पूछे जाने पर आजम खान ने कहा, 'मेरे ऊपर ढाई सौ मुकदमें हैं। मैं चौथी बार जब मंत्री था, जेड सिक्योरिटी थी, उस वक्त मेरी बीवी असोसिएट प्रफेसर थी। तब हमारे पर ये मुकदमा है कि हम मियां-बीवी ने एक शराब की दुकान लूटी। शराब की बोतलें लूटीं और 16 हजार 900 रुपये गल्ले से डाका मारी। मुर्गियां चुराई नहीं, हमने मुर्गियों का डाका किया। बकरियां, भैसें, अलमारियां, किताबें। अब आप ऐसे व्यक्ति से पुलिस के बारे में पूछोगे तो वो तारीफ ही करेगा। योगी सरकार पर तीखा निशानाप्रदेश की सरकार क्या कानून व्यवस्था में फेल हो गई है? के सवाल पर आजम खान ने तंज कसते हुए कहा कि फेल कौन सा वाला है? कंपार्टमेंट आई है या सारे सब्जेक्ट में फेल है? कंपार्टमेंट अगर आती है तो प्रमोशन मिल जाता है। आप पहले ये तय करो कितने सब्जेक्ट में फेल है सरकार? और जाको राखे साइयां मार सके न कोय। बचाने वाले भी कभी... जो आज सत्ता चला रहे हैं उनका इतिहास भी मालूम है न?
from https://ift.tt/1HuLjMk
No comments:
Post a Comment