NCP म द फड स टशन म पर वपकष... ममत सनय और नतश न शरद पवर स क फन पर बत - Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak brings you the latest news and videos from the Top Hindi Breaking News Studios in India. Stay tuned with the updated news in Hindi as Well as in English from India and the World. You can access videos and photos on your device with the Hindi Khabar Abtak.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 2 July 2023

NCP म द फड स टशन म पर वपकष... ममत सनय और नतश न शरद पवर स क फन पर बत

नई दिल्ली: एनसीपी के नेता अजित पवार के बगावती तेवरों से रविवार को ना केवल महाराष्ट्र की बल्कि देश की सियासत में भूचाल आ गया है।अजित पवार ने एनसीपी में दो-फाड़ कर दिए हैं और वह अपने 40 एनसीपी विधायकों के समर्थन के दावे के साथ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ले चुके हैं। लोकसभा चुनाव से पहले इतने बड़े राजनीतिक घटनाक्रम ने विपक्षी दलों के नेताओं को भी अंदर तक हिला दिया है। जहां एक तरफ विपक्षी दल लोकसभा चुनाव में बीजेपी को पस्त करने की रणनीति बनाने में व्यस्त हैं, ऐसे में एक विपक्षी दल के ही दो फाड़ हो जाना, विपक्ष के लिए शुभ संकेत नहीं है। विपक्षी दलों के सभी दिग्गज नेता अजित पवार की बगावत से सन्न हैं। सियासी घटनाक्रम के बाद सोनिया गांधी, राहुल गांधी, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी और स्टालिन ने शरद पवार से बात की है। अजीत पवार ने शरद पवार को बहुत बड़ा झटका दिया है। उन्होंने एनसीपी से बगावत कर देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के साथ मिल गए। अजीत पवार अब एनडीए का हिस्सा हो गए हैं। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि, 'सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने शरद पवार से फोन पर बात की है और स्थिति पर चर्चा की है और उन्हें समर्थन दिया है, इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने शरद पवार से बात की थी।' वहीं, फेरबदल के कुछ घंटों बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, 'यह 'गुगली' नहीं है, यह डकैती है' और वह पार्टी छोड़ने वालों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

समझिए पूरा मामला

महाराष्ट्र में अजित पवार समेत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नौ नेताओं के रविवार को एकनाथ शिंदे नीत सरकार में शामिल होने पर पार्टी प्रमुख शरद पवार ने सत्तारूढ़ दल बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह घटनाक्रम कोई गुगली नहीं डकैती है। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे अजित पवार ने रविवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि कुछ वरिष्ठ नेताओं सहित उनकी पार्टी के 8 विधायकों को शिवसेना-भाजपा सरकार में मंत्री के रूप में शामिल किया गया। घटनाक्रम पर संवाददाता सम्मेलन में शरद पवार ने कहा कि अजित पवार और राकांपा के अन्य विधायकों का शिंदे नीत सरकार में शामिल होना डकैती है। पवार ने कहा, ‘...यह गुगली नहीं, डकैती है। यह आसान चीज नहीं है। प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) ने पार्टी पर जो आरोप लगाए थे...अब (उन्होंने) उनमें से कुछ को आरोपों से दोषमुक्त करने का महत्वपूर्ण काम किया है।’


from https://ift.tt/7ZzIgmX

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad