जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने जयपुर में महाराष्ट्र की सियासी उठापटक का जिक्र छेड़ नया बवाल खड़ा कर दिया। रविवार को जयपुर के रामलीला मैदान हुई रैली के दौरान ओवैसी ने एक तीर से दो निशाने किए। यहां ओवैसी ने कुर्सी को लेकर होने वाले सियासी दांव पेंच पर बीजेपी - कांग्रेस दोनों पार्टियों पर तीखा हमला बोला दिया। ओवैसी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें कर रही है। क्या मुझे नजर नहीं आता कि आपकी पार्टी में क्या हो रहा है? उन्होंने आगे कहा कि आपकी पार्टी में कितने लोग तैयार बैठे हैं। कितने लोग मौके के इंतज़ार में हैं । हमसे भी बात करते हैं, मैंने कहा अभी रुक जाइए वक्त पर बताएंगे ।
विधायकों की खरीद - फरोख्त के मुद्दे पर की घेराबंदी
ओवैसी ने पटना में हुई विपक्ष की बैठक के मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता की बैठक में शरद पवार जिसे लेकर आए थे प्रफुल्ल पटेल को , वे आज बीजेपी से जाकर मिल गए। इसके बावजूद कांग्रेस सेक्युलरिज्म का सर्टिफिकेट बांटती है। कांग्रेस अपने गिरेबान में झांककर देखें कि उन्होंने कैसे-कैसे धोखे दिए हैं। ओवैसी ने आगे कहा कि आज मीडिया में हर विपक्ष पार्टी का नेता रो रहा है कि बीजेपी ने NCP को तोड़ दिया। आज 40 विधायक चले गए तो ग़लत है और बिहार में हमारे 4 विधायकों को आपने खरीद लिया तो वह सही है?। तुम करो तो अच्छा और दूसरे करें तो ग़लत? गौरतलब है कि रविवार को महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अजित पवार शिंदे सरकार के साथ चले गए। नौ एनसीपी विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। वहीं, अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाया गया है।UCC के मुद्दे पर पीएम मोदी पर साधा निशाना
ओवैसी ने जयपुर की रैली के दौरान पीएम मोदी पर भी जमकर हमला किया। यहां उन्होंने यूसीसी को लेकर भी बयान दिया। ओवैसी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी UCC की बात करते हैं , तब कोई भी कांग्रेस का नेता उसके खिलाफ कोई बात नहीं करता है। मैं तो अपने हिन्दू भाइयों से भी अपील करना चाहता हूं कि UCC कानून तो आपके विरोध में भी है तो आपको भी इसका विरोध करना चाहिए। ओवैसी ने आगे कहा कि पीएम मोदी देश को 2 मिनट में बनने वाले नूडल्स की तरह चलाना चाहते हैं। नरेंद्र मोदी के पास तो ऐसी डिग्री है जो किसी भी भारतीय के पास नहीं है। मैं तो नरेंद्र मोदी से बोलना चाहूंगा कि आप जुम्मे के दिन शराब की दुकानों को भी बंद करने की बात करें।from https://ift.tt/rD5GaYq
No comments:
Post a Comment