
मालदीव की संसद में एमडीपी सबसे बड़ी पार्टी
मालदीव की संसद में कुल 80 सदस्य हैं। इनमें एमडीपी के 45, उसकी सहयोगी द डेमोक्रेट्स के 13 सदस्य हैं। सत्तारूढ़ गठबंधन में प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ द मालदीव्स के दो, वहीं पीपल्स नेशनल कांग्रेस के 13 सदस्य हैं। मालदीव की संसद में तीन निर्दलीय सदस्य हैं और जम्हूरी पार्टी तथा मालदीव्स डेवलपमेंट अलायंस (एमडीए) के दो-दो सदस्य हैं।भारत से माफी मांगने की मांग
मालदीव की जम्हूरी पार्टी लगातार मोहम्मद मुइज्जू के खिलाफ मुश्किल खड़ी कर रही है। अब पार्टी के नेता कासिम इब्राहिम ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से पीएम मोदी और भारत से औपचारिक रूप से माफी मांगने को कहा है। माफी की मांग मुइज्जू की चीन यात्रा के बाद की गई टिप्पणियों को लेकर की गई है। मालदीव के राष्ट्रपति ने चीन से लौटने के बाद भारत का नाम लिए बिना उसे धमकाने वाला देश बताया था।(एजेंसी इनपुट के साथ।)from https://ift.tt/BEr9x70
No comments:
Post a Comment