
तय ड्रेस कोड में ही आना होगा स्कूल - दिलावर
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि प्रदेश की सभी सरकारी स्कूलों में राज्य सरकार की ओर से ड्रेस निर्धारित की हुई है। मदरसों में भी ड्रेस तय की हुई है। साथ ही निजी स्कूलों ने भी अपने अपने स्तर पर ड्रेस कोड तय कर रखे हैं। ऐसे में छात्र छात्राओं को निर्धारित ड्रेस में ही स्कूल जाना होगा। इसके अतिरिक्त अन्य कोई भी मनचाही ड्रेस पहनकर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान के किसी भी सरकारी या निजी स्कूलों में धर्मांतरण नहीं होने दिया जाएगा। इसे सख्ती से रोका जाएगा।गंगापोल की स्कूल से शुरू हुआ था विवाद
तीन दिन पहले जयपुर शहर के गंगापोल क्षेत्र की एक सरकारी स्कूल के कार्यक्रम में भाजपा विधायक बाल मुकुंद आचार्य शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने स्कूल की प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ से कहा था कि स्कूल में कुछ छात्राएं हिजाब पहन कर क्यों आई। विधायक ने एतराज जताते हुए हिजाब पर रोक लगाने की बात कही थी।पहले मुस्लिम और फिर हिन्दू छात्राओं ने किया प्रदर्शन
भाजपा विधायक के द्वारा हिजाब पर एतराज जताने के अगले दिन मुस्लिम छात्राओं ने सुभाष चौक थाने का घेराव करते हुए विधायक के खिलाफ आक्रोश जताया। छात्राओं ने विधायक से माफी मांगने की बात कही। इसके अगले दिन हिन्दु छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों ने गंगापोल में प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि स्कूल में समुदाय विशेष के छात्र छात्राओं और उनके परिजनों की ओर से बदसलूकी की गई। कई तरह के धार्मिक रूप से जुड़े अनर्गल टिप्पणियां करने के भी आरोप लगाए गए।from https://ift.tt/04F7TWu
No comments:
Post a Comment