ईडी की हिरासत में कटेगी हेमंत की रात, गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, कल बंद - Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

20180606_004045

Hindi Khabar Abtak brings you the latest news and videos from the Top Hindi Breaking News Studios in India. Stay tuned with the updated news in Hindi as Well as in English from India and the World. You can access videos and photos on your device with the Hindi Khabar Abtak.

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 31 January 2024

demo-image

ईडी की हिरासत में कटेगी हेमंत की रात, गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, कल बंद

Responsive Ads Here
photo-107301993
रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आज की रात रांची स्थित ईडी के दफ्तर में गुजरेगी। गिरफ्तारी के बाद उन्हें ईडी की टीम हिरासत में लेकर रात करीब दस बजे एयरपोर्ट रोड स्थित दफ्तर पहुंची। उन्हें गुरुवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा, उसके बाद जेल भेजा जाएगा। इस बीच सोरेन की ओर से बुधवार को ही झारखंड हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट पिटिशन दायर कर ईडी की पूरी कार्रवाई को चुनौती दी गई है। हाईकोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए गुरुवार दिन साढ़े दस बजे का समय निर्धारित किया है।

पूछताछ के बाद शाम 5 बजे गिरफ्तारी की दी गई सूचना

हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एस. चंद्रशेखर और जस्टिस अनुभा शंकर की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। ईडी ने हेमंत सोरेन से पूछताछ के बाद शाम करीब पांच बजे ही सूचित कर दिया था कि वह उन्हें गिरफ्तार करने जा रही है। सोरेन के जवाब से संतुष्ट नहीं होने के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार करने का फैसला किया। इसके बाद सोरेन ने सीएम पद के इस्तीफा देने का निर्णय लिया। उन्होंने ईडी की कस्टडी में ही राजभवन जाकर इस्तीफा सौंपा।

चंपई सोरेन के दावे पर राज्यपाल जल्द लेंगे फैसला

इसी के साथ झामुमो-कांग्रेस-राजद के सत्तारूढ़ गठबंधन ने चंपई सोरेन को अपना नया नेता चुनते हुए सरकार बनाने का दावा राज्यपाल के समक्ष पेश किया। राज्यपाल ने फिलहाल इस दावे पर कोई निर्णय नहीं लिया है। बता दें कि रांची के जमीन घोटाले में ईडी ने सोरेन से आज दिन डेढ़ बजे उनके आवास पर पूछताछ शुरू की थी। ईडी ने उनसे नई दिल्ली में शांति निकेतन स्थित उनके आवास से बीते सोमवार को 36 लाख रुपये कैश, एक बीएमडब्ल्यू कार और दस्तावेजों के बारे में कई सवाल पूछे। सोरेन ने इस बात से इनकार किया कि कैश और कार उनकी है। इसके अलावा रांची के बड़गाईं अंचल की करीब चार एकड़ जमीन के स्वामित्व को लेकर पूछे गए सवालों पर सोरेन के जवाब से ईडी के अफसर संतुष्ट नहीं हुए।

राहुल गांधी ने ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग को ‘विपक्ष मिटाओ सेल’ बताया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की है। राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर लिखा- ‘ईडी, सीबीआई, आईटी सब सरकारी एजेंसियां नहीं रहीं। अब ये बीजेपी की ‘विपक्ष मिटाओ सेल’ बन गई है। राहुल गांधी ने आगे लिखा- भ्रष्टाचार में डूबी बीजेपी सत्ता के मोह में लोकतंत्र को नष्ट करने का अभियान चला रही है।’

कल 10 बजे पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा

हेमंत सोरेन को ईडी ऑफिस लाया गया, तो पत्नी कल्पना सोरेन भी उनसे मिलने पहुंची। हेमंत सोरेन की जांच के लिए मेडिकल टीम भी ईडी ऑफिस पहुंची। बताया गया है कि 1 फरवरी को हेमंत सोरेन को सुबह दस बजे पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। जिसके बाद उन्हें रिमांड पर लेने का आग्रह भी ईडी की ओर से किया जा सकता है।

गिरफ्तारी के खिलाफ झारखंड बंद का ऐलान

आदिवासी मूलवासी संगठन की ओर से हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ 1 फरवरी को झारखंड बंद का आह्वान किया है। वहीं जेएमएम समर्थकों में भी ईडी की कार्रवाई के खिलाफ आक्रोश है।

विधायक सरयू राय बोले-राष्ट्रपति शासन ही एकमात्र विकल्प

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से पद से त्यागपत्र देने के बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। विधायक सरयू राय ने ‘एक्स’ पर लिखा- राज्यपाल की ओर से का त्यागपत्र स्वीकार कर लिए जाने के बाद झारखंड में कोई मुख्यमंत्री नहीं है। कोई सरकार नहीं है। वैकल्पिक सरकार बन जाने तक राज्य में अल्पकालिक राष्ट्रपति शासन ही एकतात्र विकल्प है।


from https://ift.tt/JhGQ2tr

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages