'दो लोगों ने मुझे मारने की कोशिश की है...', डोनाल्ड ट्रंप पर गोलीबारी की घटना के बाद बोले एलन मस्क - Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak brings you the latest news and videos from the Top Hindi Breaking News Studios in India. Stay tuned with the updated news in Hindi as Well as in English from India and the World. You can access videos and photos on your device with the Hindi Khabar Abtak.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 15 July 2024

'दो लोगों ने मुझे मारने की कोशिश की है...', डोनाल्ड ट्रंप पर गोलीबारी की घटना के बाद बोले एलन मस्क

Shooting Incident: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले की घटना के बाद दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला मोटर्स के सीईओ ने अपने ऊपर हुए कथित हमलों को याद किया है। एलन मस्क ने बताया कि उनके ऊपर दो बार हमला हो चुका है और ये घटनाएं पिछले कुछ महीनों में घटी हैं। दरअसल, Ian Miles Cheong नामक एक्स यूजर ने एलन मस्क को टैग करते हुए एक पोस्ट में लिखा, ''कृपया अपनी सुरक्षा तिगुनी कर लें। अगर वे ट्रंप के लिए आ सकते हैं तो वे आपके लिए भी आएंगे।'' इस पर एलन मस्क ने रिप्लाई करते हुए बताया, ''आगे खतरनाक समय आने वाला है। पिछले 8 महीनों में दो लोगों ने (अलग-अलग मौकों पर) मुझे पहले ही मारने की कोशिश की है। उन्हें टेक्सास में टेस्ला मुख्यालय से लगभग 20 मिनट की ड्राइव पर बंदूकों के साथ गिरफ्तार किया गया।''

एलन मस्क ने किया डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन

इससे पहले एलन मस्क ने अपने एक्स हैंडल से डोनाल्ड ट्रंप की एक क्लिप शेयर की थी, जिसमें दिखाई दे रहा है कि गोलियां चलने के बाद सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने ट्रंप को घेर लिया था। इस पोस्ट में एलन मस्क ने कहा, ''मैं राष्ट्रपति (डोनाल्ड) ट्रंप का पूरा समर्थन करता हूं और उनके जल्दी ठीक होने की उम्मीद करता हूं।'' बता दें कि शनिवार (13 जुलाई) को पेन्सिलवेनिया के बटलर में डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गोलीबारी हुई थी, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति के दाएं कान से छूकर एक गोली निकल गई। उनके कान से खून बह रहा था। इस घटना में संदिग्ध हत्यारे की पहचान 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में हुई है, जिसे जवाबी कार्रवाई में सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने मार गिराया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रैली में मौजूद एक शख्स की जान चली गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जान गंवाने वाले शख्स की पहचान पूर्व अग्निशमन कर्मी कोरी कॉम्पेरेटोरे के रूप में हुई। एफबीआई इस घटना की जांच कर रही है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों से एकजुट रहने के लिए कहा है, वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमले के निंदा की है और कहा है कि अमेरिका में हिंसा की जगह नहीं है।


from https://ift.tt/1KE8FeZ

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad