: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने अपनी जान बचाने का श्रेय एक इमिग्रेशन चार्ट (आव्रजन चार्ट) को भी दिया है। टीओआई ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। ट्रंप पर शनिवार (13 जुलाई) को पेन्सिलवेनिया के बटलर में एक रैली के दौरान हमला हुआ था। एक 20 साल के लड़के थॉमस मैथ्यु क्रुक्स ने ट्रंप पर स्नाइपर राइफल से हमला किया था, जिसे बाद में सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने ढेर कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर की ओर से रैली में जब गोलीबारी शुरू हुई तब ट्रंप बॉर्डर-क्रॉसिंग आंकड़ों का चार्ट पेश कर रहे थे। मंच की ओर कम से कम पांच गोलियां चलीं। जैसे ही गोलियां चलीं, ट्रंप ने अपने कान को छुआ और जल्दी से जमीन पर बैठ गए। ट्रंप के अनुसार, गोली उनके दाएं कान को छूकर निकली। तस्वीरों में ट्रंप के घायल कान से छलका हुआ खून देखा जा सकता है। सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने तुरंत उनके चारों ओर एक सुरक्षा कवच बना लिया। फिर ट्रंप खड़े हुए और समर्थकों की ओर मुट्ठी बांधी और फिर अपने काफिले के साथ पेन्सिलवेनिया के एक अस्पताल के लिए निकल गए।
डोनाल्ड ट्रंप ने जानलेवा हमले पर बयां की आपबीती
एफबीआई इस घटना की जांच घरेलू आतंकवाद के संभावित कृत्य के रूप में कर रही है। ट्रंप पर हमले का मकसद अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। हमलावर क्रुक्स के वाहन और घर में बम बनाने की सामग्री पाई गई, जिसे अधिकारियों ने प्रारंभिक अवस्था में बताया। ट्रंप ने अपने ऊपर हुए हमले पर प्रतिक्रिया दी है।टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने इस घटना का वर्णन करते हुए बताया, ''मुझे तुरंत पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है, क्योंकि मैंने एक तेज आवाज सुनी, गोली चली और तुरंत महसूस किया कि गोली त्वचा को चीरती हुई निकल गई है।'' उन्होंने आगे कहा, ''बहुत ज्यादा खून बह रहा था।'' उन्होंने कहा, ''अगर मैंने उस चार्ट की ओर इशारा नहीं किया होता और उसे देखने के लिए अपना सिर नहीं घुमाया होता तो वह गोली मेरे सिर में लग जाती।''रैली में मौजूद एक शख्स ने गंवाई जान
बता दें कि इस घटना में रैली में मौजूद एक व्यक्ति की जान चली गई। उसकी पहचान पूर्व अग्निशमन कर्मी कोरी कॉम्पेरेटोरे के रूप में हुई। दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे लेकिन अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को अपने समर्थकों से एकजुट होने का आह्वान किया।from https://ift.tt/53qb4BV
No comments:
Post a Comment