'बिहार सरकार' गाड़ी में 3 लोग और 'देसी-विदेशी', कार के अंदर नजदीक से झांकी पुलिस तो उड़े होश; हैरान किया घर वाला राज - Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

20180606_004045

Hindi Khabar Abtak brings you the latest news and videos from the Top Hindi Breaking News Studios in India. Stay tuned with the updated news in Hindi as Well as in English from India and the World. You can access videos and photos on your device with the Hindi Khabar Abtak.

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 10 April 2025

demo-image

'बिहार सरकार' गाड़ी में 3 लोग और 'देसी-विदेशी', कार के अंदर नजदीक से झांकी पुलिस तो उड़े होश; हैरान किया घर वाला राज

Responsive Ads Here
photo-120171424
औरंगाबाद: के औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। देवकली गांव में एक घर से भारी मात्रा में की गई। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही, एक कार भी जब्त की गई है जिस पर 'बिहार सरकार' लिखा हुआ है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग गाड़ी से शराब उतार रहे हैं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

पुलिस को देखते भागने लगे तस्कर

दरअसल, पुलिस को खबर मिली कि देवकली गांव में कुछ लोग उतार रहे हैं। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत एक टीम बनाई गई। टीम देवकली गांव के पास पहुंची। शिव मंदिर के पास पुलिस को देखकर एक चार पहिया वाहन तेजी से भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया। महामाया कॉलेज के पास ईंट-भट्ठे के पास तीन लोग गाड़ी छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया और कार को जब्त कर लिया।

घर में छिपाई गई थी दसी और विदेशी शराब

पूछताछ में पता चला कि शराब एक घर में छिपाई गई है। इसके बाद पुलिस ने घर पर छापा मारा। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने कुल 300.05 लीटर अंग्रेजी और देसी शराब जब्त की है। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि ये लोग एक सिंडिकेट बनाकर शराब की सप्लाई करते हैं। वे बड़े पैमाने पर शराब बेचते हैं। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

कार पर 'बिहार सरकार' जांच का विषय

पुलिस के अनुसार, जब्त की गई कार पर बिहार सरकार लिखा होना जांच का विषय है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गाड़ी का इस्तेमाल शराब तस्करी के लिए कैसे किया जा रहा था। पुलिस इस सिंडिकेट में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि शराब के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा।


from https://ift.tt/D3UAgKQ

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages