
फोनपे पर क्या है ऑफर?
30 अप्रैल को अक्षय तृतीया वाले दिन अगर आप फोनपे से डिजिटल गोल्ड खरीदते हैं तो आपको कैशबैक मिलेगा। 24 कैरेट, 99.99% शुद्ध डिजिटल सोना खरीदने पर 1% कैशबैक पा सकते हैं। यह कैशबैक 2000 रुपये तक हो सकता है। यह ऑफर सिर्फ एक बार सोना खरीदने पर मिलेगा। SIP के जरिए सोना खरीदने पर यह ऑफर नहीं मिलेगा।फोनपे पर डिजिटल गोल्ड कैसे खरीदें?
- PhonePe ऐप खोलें और Savings में दिए गोल्ड सेक्शन में जाएं।
- यहां लिखे Buy पर टैप करें।
- अब नीचे BUY ONE TIME लिखा दिखाई देगा। उस पर टैप करें।
- अब आपको रुपये में या ग्राम में, जैसे भी सोना खरीदना है उसे सिलेक्ट करें और PROCEED पर टैप पर दें।
- 30 अप्रैल 2025 को एक बार में 2000 रुपये या उससे ज्यादा का सोना खरीदें।
- UPI, कार्ड, वॉलेट या गिफ्ट कार्ड से पेमेंट करें।
- 1% कैशबैक पाएं (2000 रुपये तक)।
पेटीएम पर क्या है ऑफर?
पेटीएम ने डिजिटल गोल्ड में बचत को बढ़ावा देने के लिए 'गोल्डन रश' कैंपेन शुरू की है। पेटीएम गोल्ड में 500 रुपये या उससे ज्यादा का निवेश करने पर ग्राहकों को 5% रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे। इससे वे एक लीडरबोर्ड पर आ जाएंगे। आप सिर्फ 9 रुपये से डेली गोल्ड SIP शुरू कर सकते हैं। इससे आप धीरे-धीरे सोने में लंबी अवधि के लिए बचत कर सकते हैं। इसमें आपको सोने की सही कीमत और निवेश के आसान विकल्प मिलते हैं।पेटीएम पर डिजिटल गोल्ड कैसे खरीदें?
- पेटीएम ऐप खोलें और ऐप पर दिए Save in Gold पर टैप करें।
- जितने रुपये का सोना खरीदना चाहते हैं, उतनी रकम भरें (कम से कम 9 रुपये)।
- एक बार का या SIP-आधारित प्लान चुनें (दैनिक/साप्ताहिक/मासिक)।
- UPI, नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से पेमेंट करें।
from https://ift.tt/smTfP6l
No comments:
Post a Comment