
रूस पर नए प्रतिबंध!
ट्रंप ने रूस के खिलाफ और ज्यादा प्रतिबंध लगाने का संकेत दिया है। ट्रंप ने कहा कि पुतिन को रोकने के लिए बैंकिंग या दूसरे प्रतिबंधों को तरीका बनाना होगा क्योंकि यूक्रेन में बहुत सारे लोग मर रहे हैं। इस साल जनवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद से ट्रंप यूक्रेनी सरकार पर सख्त दिख रहे थे और पुतिन के लिए उनका रुख नरम था। उनके इस रुख में अब बदलाव आया है। डोनाल्ड ट्रंप की शनिवार को वोलोडिमीर जेलेंस्की से मुलाकात हुई है। फरवरी में में तीखी बहस के बाद दोनों नेताओं की पहली आमने-सामने की बातचीत थी। इस बातचीत के बाद रूस के रुख पर ट्रंप ने नाराजगी जताई है। दूसरी ओर शनिवार को रूसी राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से कहा गया है कि व्लादिमीर पुतिन बिना किसी शर्त के शांति वार्ता के लिए तैयार है।डोनाल्ड ट्रंप से मिलकर जेलेंस्की क्या बोले
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई मुलाकात के बाद इस प्रतीकात्मक बैठक के ऐतिहासिक बनने की उम्मीद जताई है। वाइट हाउस ने भी के अंतिम संस्कार समारोह के दौरान हुई इस बातचीत को सकारात्मक कहा है। ट्रंप ने ये संकेत दिया है कि जेलेंस्की के साथ कूटनीतिक बातचीत का दौर खत्म नहीं हुआ है।from https://ift.tt/ZkQqOL7
No comments:
Post a Comment