
यमन के बड़े हिस्से पर हूतियों का कब्जा
यमन के एक तिहाई हिस्से और 80 प्रतिशत आबादी पर फिलहाल हूतियों का नियंत्रण है। हूतियों की सुप्रीम पॉलिटिकल काउंसिल राजधानी सना में है। दूसरी ओर सरकार है, जो दक्षिण में अदन शहर से काम करती है। यमनी सरकार का प्रतिनिधित्व राष्ट्रपति नेतृत्व परिषद करती है। इसमें कई पार्टियां शामिल हैं, जिनमें यूएई समर्थित अलगाववादी दक्षिणी संक्रमणकालीन परिषद भी शामिल है।एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने न्यूजवीक को बताया कि उनके पास इस विषय पर प्रदान करने के लिए कुछ भी नहीं है। अमेरिका ने हूतियों को भारी नुकसान होने की बात कही है। वहीं हूतियों ने अपने नेताओं के मारे जाने या अपनी क्षमताओं को भारी नुकसान होने की खबरों को खारिज कर दिया है। हूतियों से जुड़े सूत्र ने कहा कि अमेरिकी हमलों से ऐसा नुकसान नहीं हुआ है कि हमारी गतिविधियां प्रभावित हों।न्यूजवीक से हूती सूत्र ने कहा कि हम अल्लाह के हुक्म पर ये लड़ाई लड़ रहे हैं। हम इस लड़ाई को में कुचले जा रहे मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए एक पवित्र काम मानते हैं। गाजा में जो हो रहा है, उस पर चुप रहने हमें स्वीकार नहीं है, चाहे इसकी कीमत कुछ भी हो। गाजा में युद्ध रोकना ही इस लड़ाई को रोकने इसका सबसे अच्छा समाधान है।from https://ift.tt/d49XpsK
No comments:
Post a Comment