जयपुर की खूबसूरती निहारेंगे अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, इस तारीख को करेंगे पिंकसिटी का दीदार - Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

20180606_004045

Hindi Khabar Abtak brings you the latest news and videos from the Top Hindi Breaking News Studios in India. Stay tuned with the updated news in Hindi as Well as in English from India and the World. You can access videos and photos on your device with the Hindi Khabar Abtak.

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 17 April 2025

demo-image

जयपुर की खूबसूरती निहारेंगे अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, इस तारीख को करेंगे पिंकसिटी का दीदार

Responsive Ads Here
photo-120389265
: दुनियाभर में पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर में वीवीआईपी मेहमान आने वाले हैं। वीवीआईपी मेहमान के स्वागत की तैयारी में सरकार और प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में गुरुवार को अहम बैठक भी हुई। बैठक में राज्यपाल के सचिव, मुख्यमंत्री के एसीएस, डीजीपी, एसीएस होम, पीडब्ल्यूडी, हेल्थ, पर्यटन के अधिकारियों सहित जयपुर के कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर भी शामिल हुए। इस बैठक में तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।22 अप्रैल को जयपुर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित21 अप्रैल को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर आ रहे हैं। इससे ठीक एक दिन बाद 22 अप्रैल को जयपुर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उनके आगरा जाने का कार्यक्रम भी बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक जेडी वेंस के साथ पीएम नरेंद्र मोदी भी जयपुर आ सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले साल जब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी जयपुर आए थे। तब पीएम मोदी भी साथ आए थे। मैक्रों ने पीएम मोदी के साथ आमेर महल और जंतर-मंतर का दौरा किया था। हवामहल भी देखा और बाद में एक दुकान पर चाय भी पी थी। जेडी वेंस के भी आमेर, जंतर मंतर और हवामहल विजिट का कार्यक्रम बन रहा है।अमेरिकी एयरफोर्स के विमानों की जयपुर में लैंडिंगअमेरिका के उपराष्ट्रपति के जयपुर दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है। मंगलवार और बुधवार को जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकी एयरफोर्स के दो विमानों की लैंडिंग हुई। दोनों ही दिन थोड़ी थोड़ी देर रुकने के बाद इन विमानों ने वापस उड़ान भरी थी। सी-17 ग्लोबमास्टर दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक विमान है। इसका इस्तेमाल यूएस आर्मी के साथ इंडियन आर्मी भी करती है। अमेरिकी मालवाहक विमान में कुछ सुरक्षा और तकनीकी उपकरण भी जयपुर लाए गए है। इन्हें अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे की सुरक्षा में इस्तेमाल किया जाएगा। इन गतिविधियों से साफ हो गया कि अमेरिकी एयरफोर्स के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जयपुर आए हैं।


from https://ift.tt/OXWzKpe

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages