BPCL और IDBI Bank सहित इन शेयरों में अच्छी तेजी के संकेत, ना चूकें मुनाफा कमाने का मौका - Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak - Hindi news, English News, Latest News in Hindi and English, Breaking News

Hindi Khabar Abtak brings you the latest news and videos from the Top Hindi Breaking News Studios in India. Stay tuned with the updated news in Hindi as Well as in English from India and the World. You can access videos and photos on your device with the Hindi Khabar Abtak.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 8 January 2023

BPCL और IDBI Bank सहित इन शेयरों में अच्छी तेजी के संकेत, ना चूकें मुनाफा कमाने का मौका

नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख के चलते भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था। निफ्टी 132 अंक टूटकर 17,859 पर बंद हुआ था। वहीं, सेंसेक्स 452 अंक गिरकर 59,900 पर बंद हुआ था। सभी सेक्टोरल सूचकांक (Sectoral Index) लाल निशान पर बंद हुए थे। वहीं, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था। एफपीआई (FPI) की बात करें, तो ये भारतीय बाजार में बिकवाल बने हुए हैं। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने लगातार 11 दिनों तक बाजार में बिकवाली की है। इस तरह एफपीआई 11 दिनों में कुल 14,300 करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं। आइए जानते हैं कि हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज कौन-से शेयर ट्रेंड में रह सकते हैं।

इन शेयरों में दिख रही तेजी

मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने IDBI Bank, ITC, RVNL और BPCL पर तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है, यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।

इन शेयरों में मंदी का संकेत

एमएसीडी (MACD) ने SBI, Apollo Tyres, IRB Infrastructure और NBCC (India) शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Abbott India, PFC, REC और RBL Bank शामिल हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन शेयरों में है बिकवाली का दबाव

जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखाई दे रहा है, उनमें Biocon, Balaji Amines और Aavas Financiers शामिल हैं। इन शेयरों में काफी अधिक बिकवाली देखने को मिल रही है। इन शेयरों ने 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर दर्ज किया है। यह इन शेयरों में मंदी का संकेत है।


from https://ift.tt/GYu4dCW

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad